जियो के बाद जल्द बाकी कंपनियों के प्लान भी होगें महंगे

10/22/2017 6:46:17 PM

जालंधर- हाल ही में जियो ने अपने प्लांस की कीमतो में 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है। वहीं अब खबर मिली है कि एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी अपने टैरिफ प्लान में बदलाव कर सकती हैं। माना जा रहा है कि इन कंपनियों के प्लान भी 15 से 20 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। 


वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो की ओर टैरिफ प्लान में इजाफा अन्य कंपनियों के लिए एक अच्छा संकेत है, क्योंकि पिछले 1 साल से जियो के सस्ते और फ्री प्लान की वजह से बाकी कंपनियों को सस्ते प्लान देने पड़े और इस दौरान उन्हें काफी नुकसान भी हुआ।

 

बता दें कि 19 अक्टूबर से जियो ने प्लान बदलने के साथ-साथ डाटा स्पीड भी कम कर दी है। जियो के 399 रुपए वाले प्लान में पहले जहां 84 दिनों के लिए 84 जीबी डाटा मिलता था, वहीं अब इस प्लान में 70 दिनों के लिए 70 जीबी डाटा मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static