एसर ने भारत में लांच किया प्रीडेटर 21 एक्स गेमिंग लैपटॉप

12/18/2017 9:45:03 AM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल कंपनी एसर ने अपने प्रीडेटर 21 एक्स गेमिंग लैपटॉप को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत 6,99,999 रुपए रखी गई है। वहीं, बता दें कि  भारत में इसकी बिक्री एसर के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि प्रीडेटर 21 एक्स दुनिया का पहला नोटबुक है, जिसमें कव्र्ड-स्क्रीन डिजायन के साथ आई-ट्रैकिंग तकनीक दी गई है, ताकि यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्राप्त हो। यह लैपटॉप विंडोज 10 पर अधारित है।

Acer unveils Predator 21 X curved screen gaming laptop in India, the price will stun you!

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 21 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560X1080 पिक्सल्स है। इस लैपटॉप में ड्यूल एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 100 ग्राफिक कार्ड के साथ 7वीं पीढ़ी का इंटेल का कोर i7-7820 एचके प्रोसैसर, 64GB डीडीआर4-2400 मेमोरी और चार 512GB के सॉलिड स्टेट ड्राइव्स दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static