नया फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए अब अनिवार्य होगा आधार कार्ड
12/28/2017 9:33:58 AM
जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक ऐसे फीचर पर टेस्टिंग कर रही है जिसमें नया अकाउंट खोलने के लिए यूजर को अपना आधार कार्ड पर लिखा नाम बताना होगा। इस बात की जानकारी कुछ यूजर्स के शेयर किए हुए स्क्रीनशॉट से मिली है। जिससे साफ-साफ पता चलता है कि फेसबुक अपने अकाउंट्स को आधार कार्ड से लिंक करना चाहती है।
दरअसल, कुछ नए यूजर्स को अकाउंट बनाते समय फेसबुक की ओर से मैसेज मिला है, 'आधार कार्ड में आपका जो नाम है, उसी नाम से अकाउंट बनाएं। इससे आपके दोस्त आपको आसानी से पहचान सकेंगे।' बता दें कि फेसबुक ऐसा फेक अकाउंट्स के रोकथाम के लिए कर रही है।
फेसबुक द्वारा आधार नाम पूछे जाने का कोई खास असर नहीं पड़ेगा क्योंकि आधार नंबर जाने बिना 'निजता के अधिकार' पर कोई खतरा नहीं है। आधार जानकारी मांगने वाली फेसबुक पहली कंपनी नहीं है। कुछ हफ्तों पहले ऑनलाइन रिटेलर ऐमजॉन इंडिया ने भी कस्टमर्स से अपने आधार नंबर अपलोड करने को कहा था जिससे खोए हुए ऑर्डर को सही पते पर पहुंचाया जा सके। बेंगलुरु के कार रेंट प्लैटफॉर्म जूमकार ने बुकिंग के लिए आधार को जरूरी बना दिया था।