एप्पल के इस अाईफोन पर मिल रहा 20,000 रुपए का बायबैक आॅफर

2/26/2018 3:33:52 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल अपने iPhone X पर 20,000 रुपए का बायबैक अॉफर दे रही है। इसके अलावा एप्पल iPhone X को खरीदने पर यूजर्स को छह महीनों के लिए ‘Free Screen Replacement’ और iCircle पर कुछ इनाम पॉइंट्स भी दिए जा रहे हैं। ‘ICircle’ मूल रूप से एक लॉयलटी प्लेटफॉर्म एप्प है जो एप्पल प्रीमियम रिसेलर्स द्वारा चुनिंदा स्टोरों में चलाया जाता है।

 

इसके अलावा यूजर्स को ICICI क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10,000 रुपए का कैशबैक अॉफर एप्पल पर प्राप्त होगा। एप्पल iPhone X पर कैशबैक अापको 90 दिनों के अंदर अापके अकाउंट में मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल एप्पल iPhone X के 64जीबी वेरियंट पर 6 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 256 जीबी वेरियंट पर 3प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है, डिस्काउंट के बाद अाप इसे 98,499 रुपए में खरीद सकते हैं।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static