2018 तक भारत में होंगे 53 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स: रिपोर्ट
10/31/2017 8:02:12 PM

जालंधर- अमरीकी मीडिया एजेंसी जेनिथ के एक अध्ययन के मुताबिक भारत में 2018 तक स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 53 करोड़ हो जाएगी। वहीं इसके अागे पहले नंबर पर चीन होगा और वहां पर स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 1.3 अरब होगी और 22.9 करोड़ की संख्या के साथ अमरीका तीसरे नंबर पर होगा।
रिपोर्ट में इस अध्ययन के हवाले से बताया गया, स्मार्टफोन और अन्य मोबाइल डिवाइसों का प्रयोग बढ़ने का मतलब है कि ब्रांड्स और उपभोक्ताओं के बीच ज्यादा से ज्यादा संपर्क बढ़ेगा।
जेनिथ ने अनुमान लगाया है कि साल 2017 में सभी इंटरनेट विज्ञापन का 59 फीसदी हिस्सा मोबाइल डिवाइस पर देखे जानेवाले विज्ञापन का होगा। इस अनुमान में इंटरनेट विज्ञापन के साल 2018 तक 59 फीसदी तथा 2019 तक 62 फीसदी बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। वहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2018 में 52 देशों के 66 फीसदी लोगों के पास स्मार्टफोन होगा, जबकि साल 2017 में यह आंकड़ा 63 फीसदी था।