बेहद ही कम कीमत में Jivi ने लांच किए 5 स्मार्टफोन्स, जानें स्पेसिफिकेशन
8/30/2017 2:39:29 PM

जालंधरः अगर आप बजट रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तब तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल, Jivi मोबाइल कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने 5 नए स्मार्टफोन्स को लांच किए है। कंपनी ने ये 5 नए स्मार्टफोन्स Energy E3, Energy E12, Prime 300, Prime 390 और Grand 3000 के नाम से पेश किए है।
कीमत
कंपनी इन 5 नए स्मार्टफोन्स की कीमत (Energy E3) 3,333 रूपए, (Energy E12) 3,699 रुपए, (Prime 300) 4,999 रुपए, (Prime 390) 5,799 रुपए और (Grand 3000) 6,599 रुपए रखी है। बता दें कि ये सारे स्मार्टफोन्स 4G VoLTE को भी सपोर्ट करते हैं।
जानें इन 5 स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन
1. Energy E3
इसमें 4.0-इंच का (480x 800 पिक्सल) डिसप्ले है। फोन में क्वाड कोर 1.3GHz प्रोसेसर है। इसमें 512एमबी रैम के साथ 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 1,800एमएएच की बैटरी है। फोन ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
2. Energy E12
इसमें 4.0-इंच का (480x 800 पिक्सल) डिसप्ले है। फोन में क्वाड कोर 1.3GHz प्रोसेसर है। इसमें 1जीबी रैम के साथ 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2,300एमएएच की बैटरी है। फोन ब्लैक और वाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
3. Prime 300
इसमें 5.0-इंच का (480x 800 पिक्सल) डिसप्ले है। फोन के स्क्रीन पर 2.5D ग्लास भी है। फोन में 1जीबी रैम के साथ 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2,500एमएएच की बैटरी है।फोन ग्रे ब्लैक और गोल्ड ब्लैक वेरिएंट में उपलब्ध है।
4. Prime 390
Prime 390 में 5.0-इंच का (720x 1280 पिक्सल) डिसप्ले है। साथ ही इस स्मार्टफोन के स्क्रीन पर 2.5D ग्लास भी है। Prime 390 स्मार्टफोन में क्वाड कोर 1.3GHz प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2,400एमएएच की बैटरी है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन ग्रे ब्लैक और गोल्ड ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
5. Grand 3000
इसमें 5.5-इंच का (720x 1280 पिक्सल) डिसप्ले है। साथ ही इस स्मार्टफोन के स्क्रीन पर 2.5D ग्लास भी है। फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,000एमएएच की बैटरी है।