4जीबी रैम के जल्द लांच होगा हुवावे पी20 लाइट

3/1/2018 2:00:09 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे इस महीने के अंत तक अपने नए स्मार्टफोन हुवावे पी20 लाइट को लांच कर सकती है। वहीं, लांच से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए है। बता दें कि कंपनी ने टेक्नॉलजी के सबसे बड़े शो एमडब्ल्यूसी 2018 के प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल लॉन्च के लिए नहीं किया है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2250 पिक्सल्स होगा। इसमें 8 कोर वाले किरिन 659 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। पी20 लाइट में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें दो 16-16 मेगापिक्सल के कैमरे हो सकते हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3520 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static