Honor Play 6 का 3जीबी वेरियंट लांच, कीमत 6,838 रुपए

11/9/2017 1:19:37 PM

जालंधरः हुवावे की सब- ब्रांड कंपनी ऑनर ने हाल ही में अपना ऑनर प्ले 6 (2जीबी) स्मार्टफोन लांच किया था, जिसकी कीमत कंपनी ने 5,900 रुपए रखी थी। वहीं, अब कंपनी इसका नया वेरियंट लांच किया है जोकि 3जीबी रैम से लैस है। कंपनी ने नए वेरियंट की कीमत 6,838 रुपए रखी है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे 11 नंवबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

 

ऑनर प्ले 6 (3जीबी) के फीचर्स

डिस्प्ले  6 इंच की सुपर एमोलेड क्यूएचडी डिसप्ले
प्रोसैसर  1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी 6737 टी प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32G
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3,020mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 6.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  4 जी वीएलएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई, जीपीएस और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static