2019 से भारत में कोई भी नहीं करेगा 2जी इंटरनेट इस्तेमालः रिपोर्ट

1/16/2018 10:21:14 AM

जालंधरः सितंबर 2016 में टेलीकॉम बाजार में जियो की एंट्री के बाद से ही रुख बदल गया है। सभी कंपनियां 4जी नेटवर्क पर काम कर रही हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 2019 तक भारत में कोई भी यूजर 2जी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल फोन में 4जी सेल्युलर कनेक्टिविटी होने के कारण इंटरनेट इस्तेमाल के लिए तेजी से 4जी सेवा का उयोग हो रहा है। 

 

वहीं, इंटरनेट सेवाप्रदाताओं द्वारा सस्ता इंटरनेट पैक उपलब्ध कराना भी इसकी वजह बताई जा रही है। इतना ही नहीं, अब फीचर फोन में भी 4जी वीओएलटीई का सपोर्ट मिल रहा है। स्मार्टफोन कंपनियां अब 2जी-3जी के बजाय 4जी स्मार्टफोन और फीचर फोन पर काम कर रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static