सिट्रोएन ने जारी की नई सी5 सेडान की टीज़र वीडियो

4/10/2021 4:01:54 PM

ऑटो डैस्क: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने भारतीय बाजार में अपनी सी5 एयरक्रॉस एसयूवी को हाल ही में लॉन्च किया है। ताजा जानकारी के अनुसार अब सिट्रोएन अपनी सी5 सेडान को आने वाली 12 अप्रैल 2021 को ग्लोबल स्तर पर पेश करने वाली है। सिट्रोन ने सी5 सेडान का एक टीजर वीडियो जारी किया है। इस टीजर वीडियो में इसके एक्सटीरियर डिजाइन की कुछ झलक देखने को मिलती है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि सिट्रोन सी5 सेडान को पहली बार साल 2016 में कॉन्सेप्ट कार के तौर पर पेश किया गया था। इस कार में स्लीक एलईडी डीआरएल और इसकी नोज पर एक सिट्रोन का लोगो देखने को मिलता है। इसमें स्लिम फ्रंट ग्रिल को लगाया गया है और इसके निचले हिस्से में डीआरएल्स दी गई हैं। इस कार की टीज़र वीडियो में इसके रियर हिस्से की एक झलक दिखाई गई है जिससे पता चलता है कि कार की रूफ पर एक स्पॉइलर लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

static