2GB रैम से लैस है ZTE ब्लेड A2 स्मार्टफोन
6/8/2016 11:01:42 AM
जालंधरः चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपना नया फोन ब्लेड A2 पेश किया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीन में पेश किया है और इसकी कीमत 599 Yuan (लगभग 6,095 रुपए) रखी गई है। यह फ़ोन 15 जून से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह फ़ोन तीन रंगों- गोल्ड, सिल्वर और ग्रे में उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इस फ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. यह एक 2.5D कर्वेड डिस्प्ले दी गई है. फोन 1.5GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक (MT6750) 64-बिट प्रोसेसर से लैस है। इसमें 2GB की रैम भी दी गई है। एंड्रायड 5.1 लोलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है।
यह फोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही फ़ोन में 13 MP का रियर कैमरा भी मौजूद है, रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है। फ्रंट कैमरे के साथ भी LED फ़्लैश मौजूद है। यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जो 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।

