4GB रैम और एचडी डिस्प्ले के साथ लांच हुआ Axon 7

5/30/2016 12:49:28 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ZTE  ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Axon 7 लांच किया है। कंपनी ने इस डिवाइस को तीन वेरिएंट में लांच किया है बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम वेरिएंट में लांच हुए इन स्मार्टफोन की कीमत 2,899 युआन (39,600 रुपए), 3,299 युआन (33,800 रुपए) और 4,099 युआन (42,000 रुपए) हैं। प्रीमियम वर्जन में iPhone 6S की तरह 3D टच यानी प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले दिया गया है. यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन मेटल बॉडी का है और इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो पर बना Mi Favor UI दिया गया है।

5.5 इंच क्वाड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 2.2GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 20 MP रियर कमरा और 8 MP सेल्फी कैमरा दिय गया है। कैमरे को बेहतर बनाने के लिए इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस सहित 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बैट्री 3,140mAh की है और इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए क्विक चार्ज 3.0 दिया गया है। फिलहाइल चीन में इसके लिए प्री बुकिंग शुरू है। कंपनी ने इसके ग्लोबल लांच के बारे में नहीं बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static