लांच हुआ YU का अब तक का सबसे शानदार स्मार्टफोन
4/18/2016 1:27:00 PM
जालंधरः माइक्रोमैक्स ने यू ब्रांड के तरह अपनी प्रोडक्ट लिस्ट को बढ़ाते हुए अपना एक नया डिवाइस Yureka Note Phablet लांच किया है। कंपनी द्वारा इस डिवाइस की कीमत 13,499 रुपए तय की गई है।
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफ़िकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसके स्क्रीन की डेनसिटी 367 पीपीआई है। इसके स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा हुआ है। फोन में 1.5 GHz का ऑक्टा कोर मीडियाटेक एमटी 6753टी प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 3 GB रैम है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
यू यूरेका में फोटोग्राफी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश सहित 13 MP रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें NXP स्मार्ट पीए के साथ डुअल स्पीकर्स है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। कंपनी का दावा है कि इस सेंसेर के जरिए आधे सेकेंड से भी कम समय में फोन को अनलॉक किया जा सकता है। यू यूरेका में कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स हैं। इसमें 4000 mAh पावर की बैटरी है। साथ ही इस फोन में वॉइस सर्च, गूगल ड्राइव, वीडियो कॉल के लिए हैंगआउट जैसे एप प्री-इंस्टॉल्ड हैं।

