YouTube को टक्कर देगी फेसबुक, जल्द शुरू करने वाली है यह फीचर
5/17/2016 1:02:13 PM
जालंधरः दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक गूगल की वीडियो शेयरिंग वेबसाइट YouTube को टक्कर देने के लिए ‘स्लाइडशो’ नामक एक नया फीचर पर विचार कर रही है, जिसमें वार्नर म्यूजिक ग्रुप का संगीत भी शामिल होगा, जिससे यूजर्स संगीत का लुत्फ उठा सकेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 1.59 अरब यूजर्स तक अपनी पहुंच रखने वाली फेसबुक म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ काम करने के लिए नए तरीके तलाश रही है। कंपनी ने इससे पहले संगीत कंपनियों के साथ लाइसैंस के संबंध में बातचीत की थी और यूजर्स द्वारा अपलोड किए जाने वाले वीडियो (जैसे बर्थडे पार्टी या गर्मी की छुट्टियों के वीडियो) की संख्या सीमित की।
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत में अपनी फेसबुक एट वर्क सेवा शुरू की है जो किसी संगठन के कर्मियों को आपस में जुड़ने और सहयोग करने के लिए मंच मुहैया कराएगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में लांच किया जाएगा।

