जानिए क्या खास है इस 8 करोड़ की घड़ी में

6/18/2016 5:11:39 PM

जालंधर: आज के दौर में घड़ियां स्मार्ट होती जा रही है परन्तु कुछ घड़ियां लीग से हट कर दिखने के साथ-साथ कीमत के मामले में भी कई लक्जुरियस घड़ियों को पीछे छोड़ देती हैं। ऐसीं घड़ियों में से एक गरूबैल फोरसे नाम की कंपनी की तरफ से तैयार की गई घड़ी है जिस की कीमत 1.28 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपए) है। 

इतनी कीमती का कारण: 

हर कोई यह सोच रहा है कि इस घड़ी में ऐसा क्या है, या ऐसी कौन सी टैकनॉलॉजी का इस्तेमाल किया गया है कि इस की कीमत 8 करोड़ है। इस का बड़ा कारण इस घड़ी का शैल्ल सफायर के साथ तैयार किया गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि सफायर (जो कि एक कीमती जैमस्टोन है) तो नीले रंग का होता है। इस घड़ी में ट्रांसपेरेंट सफायर का प्रयोग किया गया है और यह घड़ी ट्रेडिशनल मकैनीज़म पर काम करती है और इस में लगे 396 पुर्जे बड़े सलीको के साथ इस में सैट किए गए हैं। अमरीका में इस घड़ी के सिर्फ़ 8 पीस ही अवेलेबल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static