TVS मोटर ने लांच किया विक्टर का नया वर्जन

4/19/2016 10:52:31 AM

जालंधर: टीवीएस मोटर कंपनी ने आज अपनी विक्टर का नया वर्जन लांच किया जिसकी दिल्ली में इसकी कीमत 49,490 रुपए है।  

टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवाः जे. एस. श्रीनिवासन ने बताया, ‘‘ 2002 में लांच की गई टीवीएस विक्टर ने ही भारत में टीवीएस मोटर की नींव रखी। हम अपने उत्पादों में लगातार सुधार कर रहें हैं ताकि ग्राहकों को बेहतर तकनीक और उत्कृष्ट डिजायन वाले उत्पाद मुहैया करा सकें।’’ यह नई मोटरसाइकिल ड्रम ब्रेक के साथ 49,490 रुपए में और डिस्क ब्रेक के साथ 51,490 रुपए (दोनों) कीमत दिल्ली एक्सशोरूम: में उपलब्ध है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static