अब भी लोग इस्तेमाल करते हैं ऐसे पासवर्ड, जानकर हो जाएंगे हैरान

5/7/2016 1:15:46 PM

जालंधर : इस सप्ताह की शुरूआत में वर्ल्ड ने पासवर्ड डे मनाया और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आज भी कुछ लोग ऐसे पासवर्ड का प्रयोग कर रहे हैं जो बेहद साधारण है और इन्हें कोई भी डिकोड करने की कोशिश कर सकता है। स्प्लैशडाटा ने सालाना रिपोर्ट जारी की है जिसमें बेहद खराब पासवर्ड की सूची पेश की गई है, जिन्हें जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे कि अब भी लोग ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस पासवर्ड के बारे में -

- 123456
- password
- 123456789
- football
- 1234
- welcome
- 12345678901234567890
- abc123
- dragon
- master
- monkey
- princess
- qwertyuiop
- solo

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static