क्रेडिट और डेबिट कार्ड को रिप्लेस करेगा यह वर्चुअल कार्ड
7/10/2016 5:31:49 PM

जालंधर : आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, एच.डी.एफ.सी. बैंक और एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट दोनों तरह के ग्राहकों के लिए वर्चुअल कार्ड लांच करने जा रहे हैं, जो फोन के अंदर होंगे। होस्ट कार्ड इमुलेशन टैकनॉलॉजी के प्रयोग से बैंक वर्चुअल कार्ड तैयार कर सकता है जो यूजर के मोबायल फोन के अंदर मौजूद होगा। यूजर प्लास्टिक कार्ड की बजाय अपने फोन से ट्रांजक्शन को आथैंटिकेट कर सकता है। इसलिए फोन में एन.एफ.सी. होना जरूरी है।
यदि ग्राहक को कोई पेमेंट करनी होती है तो वह वर्चुअल कार्ड के जरिए इसको कार्ड की जानकारी एंटर कर सकता है, जो एक डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है। वर्चुअल को-ब्रैंडिड कार्ड से एक 16 डिजिट्स का यूनिक नम्बर होता है और यह वालेट एप्लीकेशन पर रहता है। एक्सिस बैंक के सीनियर वायस प्रैजीडैंट (काडर्स एंड मरचैंट अकवायरिंग) संग्राम सिंह के मुताबिक, एक्सिस बैंक के एप से ग्राहक को फोन के अंदर एक कार्ड से एन.एफ.सी. इनेबल्ड फोन पर वर्चुअल टोकन बनाने की सुविधा मिलेगी। यह फोन पर प्लास्टिक कार्ड की तरह होगा।