नई अवतार में लांच हो सकती है टाटा Nano, होंगे कई बड़े बदलाव
6/7/2016 1:48:48 PM
जालंधर : टाटा की सबसे सस्ती कार नैनो ने कई लोगों के कार खरीदने के सपने को पूरा किया है लेकिन अब यह छोटी कार नए अवतार में आने वाली है। न्यूज रिपोर्ट की मानें तो नई नैनो का केबिन टाटा की नई हैचबैक टियागो से मिलता होगा। इसके अलावा नैनो की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक टाटा नई नैनो को पेलिकन नाम से पेश कर सकती है। इसके अलावा नई नैनो के बाहर और अंदर दोनों तरफ ही काफी नई बदलाव देखने को मिलेगे जो इसे पहले वाली नैनो से कहीं बेहतर बना देंगे। ये हो सकते हैं बदलाव -
नए फ्रंट और बैक बम्पर
टियागो जैसा नया डैशबोर्ड
स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और टेलीफोन कंट्रोल्स
टाटी की बोल्ट और जेस्ट में दी गई टचस्क्रीन जैसा इंफोटेंमेंट सिस्टम
रैनो क्विड जैसा 3 सिलैंडर इंजन जो 60 से 80 पीएस की ताकत देगा
क्विड की तरह इसकी कीमत 2.5 लाख से 3.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है जिससे नई नैनो इस कारों को जबरदस्त टक्कर देगी। हालांकि अगर टाटा नैनो को इस कीमत पर लांच करती है तो यह सबसे सस्ती कारों में शामिल नहीं रह जाएगी।

