ज्यादा पावर के साथ बेहतरीन माइलेज भी देती है यह बाइक

4/16/2016 11:18:19 AM

जालंधर : सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने आधिकारिक रूप से जिकसर के रियर डिस्क ब्रैक वेरिएंट को बाजार में लांच कर दिया है। सुजुकी जिक्सर के नए वैरिएंट को आॅटो एक्सपो 2016 में लांच किया गया था। नए जिक्सर में सिंगल फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 240 एमएम रियर डिस्क ब्रैक दी गई है।

पावर : इसमें 154.9सीसी सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8000 आरपीएम पर 14.5 बीएचपी की और 6000 आरपीएम पर 14 एनएम का टार्क पैदा करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबाक्स के साथ आता है जिसके साथ सुजुकी ईको परफार्मैंस (एसईपी) टैक्नोलाॅजी का प्रयोग किया है।

फ्यूल एफिशिएंसी : एसईपी टैक्नोलाॅजी के कारण सुजुकी की नई जिक्सर 63.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static