दुनिया के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर में लगी है चाइना की माईक्रोचिप

6/21/2016 11:29:44 AM

जालंधर: चाइना ने दुनिया का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर तैयार किया है, हैरानी वाली बात यह है कि इस सुपर कंप्यूटर को तैयार करने में लोकल माईक्रोचिप का प्रयोग किया गया है। एक अध्ययन के मुताबिक यह पहली बार हुआ है कि चाइना की तरफ से बिना अमरीका की टैकनॉलॉजी इस्तेमाल करे टेक जगत में ऐसा स्थान हासिल किया गया है। 
 
सनवे ताईहुलाईट नाम की यह मशीन अपने पुराने माडल, जिस को चाइना में बनाया गया था परन्तु उस में चिप अमरीकी कंपनी इंटेल की लगी थी, से दोगुनी तेज़ है। सनवे ताईहुलाईट को चाइना के नेशनल सुपर कंप्यूटर सैंटर इस्टर्न वुकसी शहर में रखा गया है और इस का प्रयोग लाईफ साइंस रिसर्चर की तरफ से क्लाइमेट माड्यूल अध्ययन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा है। चाइना के इस सुपर कंप्यूटर को 500 सुपर कम्प्यूटर्स की संख्या में शामिल किया गया था। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static