सोनी ने पेश किया एचटी सीरीज का होम थिएटर सिस्टम
7/6/2016 10:57:27 AM
जालंधर: इलैैैक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सोनी इंडिया ने अपना नया एचटी श्रृंखला का होम थिएटर सिस्टम पेश किया है जिसके साथ इसी श्रेणी के दो साउंड बार भी पेश किए गए हैं। यह नया सिस्टम कई आधुनिक तकनीकों से लैस है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस सिस्टम में पूरे 5.1 होम थिएटर का आनंद लिया जा सकता है लेकिन इसमें साउंड बॉक्सों की संख्या को पांच से कम कर दिया गया है और उसके स्थान पर साउंड बार का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ और एनएफसी तकनीक का भी प्रयोग किया गया है जिससे इस पर सीधे वायरलैस तरीके से भी संगीत इत्यादि का आनंद लिया जा सकता है।

