सावधान ! पैसे निकलवाते समय न पहने स्मार्टवॉच

7/8/2016 2:13:28 PM

जालंधरः टेक्नॉलॉजी की तरफ से बनाए गए वियरेबल डिवाइसिस कई तरह के काम आते हैं और अब तक आपने इनके लाभ ही देखे होंगे परन्तु ऐसा वियरेबल डिवाइस भी हो सकता है जो फैसिलिटी के साथ आपके निजी जानकारी के लिए भी खतरा बन सकता हो। एक स्टडी की तरफ से पता लगाया गया है कि आम पहने जाने वाला वियरेबल स्मार्टवॉच आपके लिए सुरक्षित नहीं है। बिंघमटन यूनिवर्सिटी की तरफ से बताया गया है कि आपकी स्मार्टवॉच आपके ए.टी.एम. पिन कोड को लीक कर सकती है। सर्च के अनुसार यह खतरा स्मार्टवॉच या फिटनेस ट्रैकर वियरेबल डिवाइस में शामिल मोशन सैंसर कारण हो सकता है।

 

बाकी डाटा के साथ सेंसर्स आपकी हाथ की होने वाली हर मूवमैंट को रिकार्ड कर सकते हैं जिस के साथ अटैकर्स आपके हाथों की हरकतों को रिप्रोड्यूस कर सकते हैं और आपकी किसी भी सिक्योरिटी key की प्रविष्टि को रिकवर कर सकते हैं। इस की जांच करने के लिए शोधकर्ताओं की तरफ से एक कंप्यूटर ऐलोगरिथम का प्रयोग किया गया है जिस के साथ यह साबित होता है कि कि-बेसड इनपुट्ट सिस्टम के लिए 80 प्रतिशत सफलता के साथ के पासवर्ड क्रैक किया जा सकता है। इस स्टडी से यह भी पता लगता है कि अटैकर्स आपके हाथों की हरकतों को ट्रैक करने के लिए आपकी डिवाइस पर मालवेयर के साथ अटैक कर सकते हैं या फिर आपकी डिवाइस को फोन के साथ लिंक करने के लिए इस्तेमाल की गई ब्लूटूथ कुनैकटीविटी द्वारा भी हैक कर सकते हैं। इस लिए स्मार्टफोन यूजर्स को अलर्ट किया जा रहा है कि किसी भी पासवर्ड को टाइप करते समय स्मार्टवॉच को अपने हाथ में न रखा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static