उंगलियों नहीं अब आंखों के इशारों पर काम आपका स्मार्टफोन (वीडियो)
5/29/2016 11:11:48 AM
जालंधरः अब तक आपने वर्चुअल रियलिटी में अपनी आंखों और सिर की हरकतों को महसूस किया होगा और जैस्चर टैकनॉलॉजी जैसी तकनीकों के लिए भी आप अपने हाथों का प्रयोग के साथ किसी डिवाइस को एक्सैस किया होगा। एक नए जरूस्लम -बेसड कंपनी जिस का नाम "यूमूव (Umoove) है, ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर डिवैल्प किया है जिससे आपका फोन यूजर्स के सिर और आंख की हरकतों को ट्रैक कर सकता है। यह टैकनॉलॉजी गेम खेलने के तरीके को, अपनी, डिवाइसिस को कंट्रोल करने और ओर कई चीजें को बदल सकती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार आप वीडियो गेम खेलने समय सिर्फ अपने सिर को इधर-उधर हिलाने या आंखें झपकाने के साथ अपने कंप्यूटर को कमांड भी दे सकते हैं। इतना ही नहीं इस टैकनॉलॉजी की एप्लीकेशन्स के प्रयोग को मैडीकल लाईन में भी लाया जा सकता है। इस की आंखों की हरकतों को ट्रेकिंग वाली तकनीक के साथ अल्जाइमर की कई बीमारियों और स्ट्रोक्स का पता लगाया जा सकता है और ज्यादा जानकारी के लिए इस टैकनॉलॉजी को उपर दी वीडियो में देख सकते हो।

