लांच हुआ जापान का पहला एंड्रॉयड वन फोन शार्प एक्वॉस 507SH

7/7/2016 2:52:48 PM

जालंधरः एलसीडी टेलीविजन बनाने वाली जापानी कंपनी शार्प ने अपना पहला एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन एक्वॉस 507SH मार्किट में लांच किया है।  शार्प एक्वॉस 507SH जापान का ऐसा पहला एंड्रॉयड वन फोन है जिसे गूगल के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है। गूगल का कहना है कि शार्प एक्वॉस 507SH एंड्रॉयड वन फोन को 18 महीने तक कंपनी की ओर से एंड्रॉयड अपडेट दिया जाएगा। यह फोन भारत में कब लांच होगा इसके संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

 

एक्वॉस 507SH के बेहतरीन फीचर्स की बात की जाएं तो इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईजीज़ेडओ एलसीडी 2.5डी डिस्प्ले लगी है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन भी मौजूद है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले एक्वॉस 507SH में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर के साथ 2 GB रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 GB है। स्मार्टफोन में 200 GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल संभव होगा। एक्वॉस 507SH स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसमें 3010 mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी हैंडसेट के साथ क्विक चार्ज़र नहीं दे रही है।

 

शार्प एक्वॉस 507SH में 13 MP का रियर कैमरा है। इससे फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है। इसमें 5 MP का फ्रंट कैमरा भी है। भारत में लांच किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static