Sennheiser ने लांच किए नए हैडफोन्स, 30 घंटों का मिलेगा बैटरी बैकअप

8/2/2016 1:39:07 PM

जालंधर : गार्मिन आॅडियो कम्पनी Sennheiser ने नए प्रीमियन पीएक्ससी सीरीज को एक्सपैंड किया है। कम्पनी ने पीएक्ससी 550 वायरलैस हैडफोन्स को लांच किया है। इन हैडफोन्स को बिजनेस ट्रैवरल्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसकी कीमत 29,990 रुपए है। Sennheiser के यह हैडफोन्स भारतीय ई-स्टोर पर उपलब्ध होंगे।

Sennheiser पीएक्ससी 550 वायरलैस हैडफोन्स ब्लूटुथ और एनएफसी सपोर्ट  के साथ आते हैं और कम्पनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 30 घंटों का बैटरी बैकअप देंगे। हैडफोन्स में सैंस्टिव ट्रैकपैड दिया गया है जिसकी मदद से म्यूजिक और वायस लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। हैडफोन्स में बिल्ट-इन टाइमर लगा है जो अचानक साऊंड लेवल तेज होने पर नियंत्रण रखता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static