विज्ञान के मुताबिक: नहीं बनाया जा सकता Spiderman

1/19/2016 4:10:48 PM

जलंधर: साईस फैंटेसी रखने वालों के लिए एक बुरी ख़बर है। विज्ञानियों ने यह साबित किया है कि आप Spiderman नहीं बन सकते बशर्ते किसी टैकनिकल स्पोर्ट के। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने यह पता लगाया है कि गैको (जो कि एक छिपकली है) जितनी लंबाई से ज्यादा होने पर दीवारों पर सकरोलिंग नामुमकिन है। अगर इस को संभव करना है तो आपके हाथ -पैर बड़े होने चाहिएं।

अगर आप चाहते हो कि स्पाइडर मैन की तरह आप भी दीवारों पर चढ़ो तो आपके शरीर का 40 %हिस्सा इस तरह का होना चाहिए जो कि दीवार के साथ चिपक सगे। इस करके अजय तक तो इस तरह का कुछ नहीं जो मनुष्य को स्पाइडर मैन बना सगे परन्तु भविष्य की टैकनॉलॉजी के आधार पर हम यह नहीं कह सकते कि यह भविष्य में संभव होगा या नहीं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static