सितम्बर में लांच होगी सैमसंग की नई स्मार्टवाच

7/29/2016 6:16:33 PM

जालंधर : सैमसंग नैक्स्ट जेन स्मार्टवाच को लांच करने की तैयारी में है। सैम मोबाइल की रिपोर्ट केमुताबिक सैमसंग गियर एस3 को लांच करने की तैयारी कर रहा है और इसे बर्लिन में होने वाले ट्रेड शो आई.एफ.ए. में लांच किया जाएगा।

सैमसंग की नई गियर एस स्मार्टवाच पहले माॅडल की तरह गोल आकार वाली होगी। फिलहाल गियर एस3 के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरी तरफ गैलेक्सी टैब एस3 को 1 सितम्बर को लांच किया जाएगा और ऐसा हो सकता है कि इसी दिन कम्पनी गियर एस3 स्मार्टवाच को भी लांच कर दे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static