खुद के बनाए ओएस पर काम करेगी सैमसंग की नई गियर स्मार्टवाच

6/19/2016 11:31:24 AM

जालंधर : सैमसंग अपनी नई स्मार्टवाच पर काम कर रहा है जिसका कोड नेम गियर 2 ओरबिस (लेटिन में इसका मतलब है सर्कल) है। इसके अलावा इसका कोड नेम सोलिस (सन) है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें प्रयोग किया जाने वाला ओ.एस. कम्पनी द्वारा बनाया गया टाइजन ओ.एस. होगा। फिलहाल वाली नई गियर एस के एंड्राॅयड वर्जन की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

गियर एस3 का माॅडल नम्बर SM-R760, SM-R765, SM-R770, SM-R765V, और SM-R765S होगा। आखिर वाले दो वर्जन नैटवर्क वाहकों (अमरीकी नैटवर्क वाहक वेरिजोन और स्प्रिंट) के लिए होंगे। फिलहाल इसके फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं  है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static