सैमसंग ने लांच किया MicroSD कार्ड, 55 हजार तस्वीरें कर सकेंगे स्टोर

5/12/2016 10:40:00 AM

जालंधरः साउथ कोरिया की टैकनॉलॉजी दिग्गज सैमसंग इलैक्ट्रॉनिकस ने 256जी.बी. के माईक्रो एस.डी. कार्ड का ऐलान किया है। अभी तक सैनसिक सबसे ज़्यादा 200GB स्टोरेज वाला माईक्रो एस.डी. कार्ड की बिक्री करती थी जिस को मार्च में लांच किया गया था। 

सैमसंग के 256GB के इस 5vo Plus माईक्रो एस.डी. कार्ड की रीडिंग /राइटिंग स्पीड 95M2 /s और 90M2 /s है। इस कार्ड में 55,200 तस्वीरों, 12 घंटे तक की 4K वीडियो और 33 घंटों तक की फूल एच.डी. वीडियो रिकार्डिंग को स्टोर किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस में 25,500 से ज़्यादा गाने रखे जा सकते हैं। इस कार्ड के साथ यूजर्स को 10 साल की लिमटिड वारंटी दी जाएगी और जून से इस को 50 देशों में बेचा जाएगा। इस की कीमत 249 डालर (करीब 16,670 रुपए) है। 

जिक्रयोग्य है कि इस कीमत में आप 1“2 के दो एक्सटर्नल हार्ड डिस्क खरीद सकते हो परन्तु यह माईक्रो एस.डी. कार्ड है इस लिए इस की कीमत ज़्यादा है। इस मैमरी कार्ड में V-N1N4 का प्रयोग कीया गया है। कंपनी का दावा है कि यह वाटरप्रूफ,टांप्रेचर प्रूफ़, एक्सरे प्रूफ और मैग्नेटिक फील्ड प्रूफ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static