आपकी हार्ड ड्राइव को रिप्लेस करेगी सैमसंग की 4TB SSD

7/13/2016 5:17:00 PM

जालंधरः साउथ कोरियाई की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग की तरफ से एक नई 4टी.बी. 850 ईवो (4TB 850 EVO) हार्ड ड्राइव का ऐलान किया गया है। यह सिर्फ़ दुनिया की हाई-कपैस्टी कंज्यूमर SSD ( सोलिड स्टेट ड्राइव) के लिए ही स्टैंड नहीं करती बल्कि इस की कीमत भी आपके लिए ज़्यादा नहीं होगी। ऐमेज़न की तरफ से इस 4 टी.बी. 850 ईवो को सिर्फ़ 1,499 डालर में बेचा जाएगा जिस की पांच साल की वरंटी भी दी जाएगी। देखने में कीमत थोड़ी ज्यादा लगा रही है लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि यह 0.38 डालर प्रति जी.बी. से भी कम ख़र्च वाली ड्राइव है। 

 

यह भी कहा जा सकता है कि इस 850 ईवो के 500 जी.बी. वर्जन का प्रयोग के साथ आप 0.05 डालर प्रति जी.बी. के लिए ख़र्च करते हो जो इस नई ड्राइव के मुकाबले महँगा पड़ता है। स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 4टी.बी. 850 ईवो 2.5 इंच स्टोरेज सिस्टम की 540 एम.बी /एस रीड और 520 एम.बी /एस राइट स्पीड है। यह उन यूजर्स के लिए एक बढ़िया पसंद हो सकती है जो बड़ी मात्रा में डाटा को हैंडल करना चाहते हैं। कंपनी का कहना है कि सैमसंग 4टी.बी. 850 ईवो SSD 31 जुलाई तक उपलब्ध होगी।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static