Consumer reports : सैमसंग Galaxy S7 एक्टिव में है बड़ी कमी

7/9/2016 5:25:52 PM

जालंधर: सैमसंग दावा करती है कि उसकी तरफ से बनाए गए फोन वाटर रस्सिटैंट हैं परन्तु कंज्यूमर रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा नहीं है। यह समस्या सैमसंग के गैलेक्सी S7 एक्टिव के साथ आ रही है। गैलेक्सी S7 एक्टिव एक टफ फोन है जो अमरीका में सिर्फ ए.टी.एंड टी. के साथ ही उपलब्ध है। 

 

कंज्यूमर रिपोर्ट एक नान प्रौफिट आर्गेनाइजेशन है जो प्रोडक्ट टेस्टिंग के लिए काफ़ी बढ़िया रेपुटेशन रखती है और शुक्रवार को इन की तरफ से एक्टिव की टेस्टिंग करते हुए बताया कि सैमसंग की यह डिवाइस वाटर रस्सिटैंट होने के दावे पर खरी नहीं उतरी।  कंज्यूमर रिपोर्ट में इलैक्ट्रॉनिकस टेस्टिंग की डायरैक्टर Maria Rerecich का कहना है कि वह सैमसंग की इस डिवाइस में आई कमी से काफी हैरान है। 

 

सैमसंग ने कंज्यूमर रिपोर्ट को कहा है कि वह समस्या का पता लगा रहे हैं। एक तरफ गैलेक्सी S7 एक्टिव सबसे दमदार फोन्स में से एक है वहां हो सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी S7 एक्टिव के किसी एक पीस में ऐसा डिफैक्ट हो। इस के इलावा सैमसंग को ऐसीं कुछ कम्पलेंटस भी लोगों की तरफ से मिलीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static