Samsung के इस स्मार्टफोन में होंगे कम्प्यूटर जैसे शानदार फीचर

5/5/2016 12:15:37 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग अपनी तकनीकी खूबियों के कारण पूरी दुनिया में जानी जाती है। कम्पनी द्वारा लांच किए जाने वाले प्रोडक्ट में हर बार कुछ नए फीचर्स देखने को मिलते है। यही वजह है कि सैमसंग के नए प्रोडक्ट बहुत जल्द मार्केट में छा जाते हैं। अब जल्द ही सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 6 लांच करने वाली है जो लांच होने से पहले ही गजब की सुर्खियं बटोर रहा है। 

सैमसंग के सबसे शानदार स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाएं तो रीवरसेबल यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आने वाला सैमसंग का यह पहला डिवाइस हो सकता है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले के साथ फ्लैट स्क्रीन होगी जो QHD पिक्सल रिज्यूल्यूशन के साथ आएगा। इसका मतलब है कि इसका डिस्प्ले एचडी से चार गुना बेहतर होगा. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 823, हाई क्लॉक स्पीड, और 6GB रैम हो सकती है। अपनी 256 GB स्टोरेज क्षमता के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 काफी चर्चा में है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 4,200mAh की बैटरी के साथ लम्बे समय तक चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यानी इस फोन की बैटरी भी बेहद दमदार होगी।सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 का कैमरा डुअल-पिक्सल की सुविधा के साथ 12 MP का होगा।

खबरो के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 में रेटिना स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सुविधाएं हो सकती हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर होम बटन में ही होगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 वाटर और डस्ट प्रूफ होगा। कोरियन कंपनी गियर वी.आर. हेडसेट को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के सपोर्ट वाले नोट 6 के लिए जारी कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static