सैमसंग के इस स्मार्टफोन को मिला मार्शमैलो अपडेट
7/6/2016 11:46:01 AM
जालंधरः साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी A8 के लिए एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया है। हालांकि इस अपडेट को अपने फोन में पाने के लिए यूजर्स को 2GB का फ्री स्पेस चाहिए होगा। इस अपडेट का साइज़ 1.1GB है। हो सकता है कि आपकी डिवाइस में यह अपडेट आने में अभी थोड़ा टाइम लगे, हालांकि आप खुद भी इस अपडेट के बारे में अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं।
इस अपडेट से फोन को डोज बैटरी सेविंग फीचर मिलेगा। इसके साथ ही इसे नेक्सस इंप्रिंट API भी मिलेगा, फिंगरप्रिंट सेंसर के लिए और साथ ही कुछ और फीचर्स भी मिलेंगे। सैमसंग ने अभी कुछ समय फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी J5 (2015) स्मार्टफोन के लिए भी एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया था।
अगर इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 5.7-इंच की FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले, 64-बिट ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम भी दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसके एक्सपैंड करने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है आप इसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।
स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है इसके साथ ही इसमें टचविज यूआई है। बता दें कि स्मार्टफोन में दो नैनो-सिम स्लॉट्स हैं, जिसमे से एक माइक्रोएसडी कार्ड की तरह भी काम में लिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

