2013 में दिखाया गया सपना 2017 में साकार करेगी सैमसंग ! (देखें वीडियो)

6/7/2016 12:59:51 PM

जालंधर: यह अफवाहें 2013 से चल रही हैं कि सैमसंग बहुत जल्द फोल्डेबल टच स्क्रीन फोन मार्किट में उतारेगी। 2015 में कहा जा रहा था कि 2016 में सैमसंग गेलैक्सी एस 7 के साथ ही यह नए कॉंसेप्ट को पेश किया जाएगा परन्तु सैमसंग की तरफ से आफिशियली कुछ भी नहीं था कहा गया। परन्तु ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग की तरफ से यह कहा गया है कि 2017 तक यह टैकनॉलॉजी तैयार कर ली जाएगी। जो विजन सैमसंग ने 2013 में दिखाया था वह 2017 के अंत तक पूरा हो जाएगा क्योंकि सैमसंग ने अब तक इतनी टैकनॉलॉजी डिवैल्प कर ली है, जिस की सबसे बड़ी उदाहरण फ्लैक्सेबल ओ.ऐल्ल.ई.डी. सक्रीनस हैं। 
 
इस से यह बात साफ़ है कि स्क्रीन टेक नए ज़माने के सैमसंग गेलैक्सी सीरीज फोन्स और एप्पल आईफोन में बड़ा कम्पनीटीशन बनेगा। फरवरी 2017 में होने जा रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सैमसंग इस कॉंसेप्ट ''प्रोजेक्ट वैली'' को पेश कर सकती है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static