यह है रोबोट गर्लफ्रेंड, नाम है जिया-जिया

4/22/2016 10:58:29 AM

जालंधर : रोबोटिक्स की दुनिया में इन दिनों तेजी से बदलाव हो रहा है और निकट भविष्य में ऐसे रोबोट्स देखने को मिलने वाले है जो इंसान की तरह ही बात-चीत करने में सक्षम होंगे। इसका एक उदाहरण हाल ही में चाइना द्वारा पेश किया गया है जिसने एक ऐसे रोबोट को विकसित किया है जो आईक्लाऊड सर्विस के जरिए जानकारी प्राप्त करता है और निर्देश मिलने पर काम करता है।

हू-ब-हू किसी लड़की तरह दिखने वाले इस रोबोट को जिया-जिया नाम दिया है और इसे किसी गर्लफ्रेंड के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। इसे बनाने में 3 साल का समय लगा है। इंसानो की तरह बात-चीत करने के अलावा जिया-जिया के सामने कैमरा लेकर जाने पर यह फोटो भी खींचवाती है। 

इसे बनाने वाले वैज्ञानिकों के मुताबिक जिया-जिया के चेहरे के हाव-भाव, मुंह तथा शरीरी की हरकतें इंसान की तरह ही लगती हैं। इसका कारण बताते हुए वैज्ञानिकों ने कहा कि इसकी प्रोग्रामिंग ही ऐसे की गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static