रिंगिंग बेल्स ने शुरू की 65,000 स्मार्टफोन्स की डिलीवरी

8/2/2016 12:25:06 PM

जालंधर: दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स ने दावा किया कि उसने 65,000 और हैंडसेट की आपूर्ति शुरू कर दी है। कंपनी का हैंडसेट दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसकी कीमत मात्र 251 रुपए है।   

 

कंपनी ने यह दावा किया कि उसने फ्रीडम 251 की 5,000 इकाइयों की डिलीवरी शुरू कर दी है।  कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘रिंगिंग बेल्स 65,000 इकाइयों की और आपूर्ति के साथ ग्राहकों से किए गए दो लाख स्मार्टफोन की डिलीवरी करने का वादा पूरा करने को तैयार है।’’  

 

बयान के अनुसार फोन की डिलीवरी पूरी तरह नकद आधार पर की जा रही है। यानी ग्राहक को स्मार्टफोन मिलने के बाद ही वह पैसा देंंगे। स्मार्टफोन की डिलीवरी पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल, बिहार, उत्तराखंंड, नयी दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में की गयी है।  बयान के अनुसार, 65,000 इकाइयों की डिलीवरी के साथ फ्रीडम 251 की संख्या 70,000 इकाई हो जाएगी। 

 

फ्रीडम 251 के फीछर्स की बात की जाए तो इसमें 4 इंच की QHD IPS डिस्प्ले, 1.3 GHz क्वार्डकोर प्रोसेसर, 1 GB रैम, 8 GB इंटरनल स्टोरेज, 3.2 MP रियर कैमरा, 0. 3 MP फ्रंट कैमरा, 1450 एमएएच की बैटरी लगी है और यह फोन एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप ओएस पर चलता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static