Freedom251‬: आज से शुरू होगी दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की डिलिवरी!

7/7/2016 12:32:27 PM

जालंधरः दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के रूप में प्रचारित हुए 'Freedom 251' बुक करवाने वाले उपभोक्ता के लिए खुशखबरी है। रिंगिंग बेल्स आज अपने इस फोन की डिलिवरी शुरू करेगी। इससे पहले कंपनी ने 30 जून से डिलिवरी शुरू करने की बात कही थी जिसे बाद इसे 7 जुलाई कर दिया गया था।

 

गौरतलब है कि Freedom251 स्मार्टफोन को खरीदने के लिए करीब करोड़ों लोगों ने रजिस्ट्रेशन करावाया है। रिंगिंग बेल्स के मुताबिक, इतनी बड़ी संख्या में हुए रजिस्ट्रेशन के कारण कम्पनी ने लकी ड्रा का तरीका अपनाया है जिससे 350 लोगों में से 1 को ही फ्रीडम 251 मिलेग।

 

रिगिंर बेल्स के फाउंडर और सीईओ मोहित गोयल का कहना है कि कंपनी को हर एक हैंडसेट पर 140-150 रुपए का नुकसान हो रहा है, लेकिन बल्क में फोन बिकने पर उन्हें फायदा होने की भी उम्मीद है। उनका कहना है कि वह मेक इन इंडिया इनिसिएटिव के तहत सरकार का सहयोग चाहते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए उन्होंने एक लैटर भी लिखा था। फीचर्स- 251 रुपए की कीमत वाले इस स्मार्टफोन में 3.2 MP रियर कैमरा और 0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है।

 

अगर इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 1GB की रैम, 8GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे 32 GB तक बढ़ाया जा सकता हैं। फ्रीडम 251 में 1450 MAh की बैटरी दी गई है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static