एक बार फिर हुई रिलायंस के इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती

8/2/2016 3:12:58 PM

जालंधरः आए दिन मोबाइल कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए स्मार्टफोन्स पर कई आकर्षक ऑफर पेश करती रहती हैं। लेकिन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस जियो ने अपने कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने से पहले सबसे बड़े धमाके की तैयारी में है। वहीं आपके लिए खुशखबरी भी है कि रिलायंस द्वारा हाल ही में लांच किए गए LYF स्मार्टफोन्स की कीमत एक बार फिर कटौती की गई है। 
 
 
रिलायंस द्वारा LYF फ्लेम 1, विंड 5 और वाटर 7 स्मार्टफोन्स की कीमत में बड़ी कटौती की है। इसके साथ ही बता दें कि रिलायंस ने इससे पहले भी अपने LYF मोबाइल्स की कीमत में लगभग 4,000 रुपए की बड़ी कटौती भी की थी। वहीं फ्लेम 1 की कीमत में लगभग 600 रुपए के कटौती की गई है और अब यह स्मार्टफोन 4,399 रुपए में उपलब्ध है। इसके साथ साथ बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत में ये दूसरे बार कटौती की गई है। इसके अलावा अगर बात करें विंड 5 की तो इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की गई है और अब इस स्मार्टफोन की कीमत 5,599 रुपए है। इसके साथ ही अगर बात करें वाटर 7 की तो इसकी कीमत में 3,000 रुपए की बड़ी कटौती की है और अब इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static