90% स्मार्टफोन यूज करने वालों को है यह बीमारी

1/13/2016 10:51:09 AM

जालंधर: एक शोध के मुताबिक हर 10 से 9 लोगों को यह बीमारी है। इस बमारी का नाम है ''फैंटम वाईब्रेशन सिंड्रोम'' जो फोन यूज करन वाले 90% लोगों को है। इस बीमारी में लोगों को लगता है कि उन के फोन में वाईब्रेशन हो रही है या रिंग लग रही है परन्तु वास्तव में इस तरह का कुछ नहीं होता। ज्योरजिया की इंस्टीट्यूट आफ टैकनॉलॉजी के असिस्टेंट प्रोफ़ैसर डा. राबर्ट रोज़नबरगर का कहना है कि यह एक शारीरिक आदत है। 

इंसानी रवैया का अध्ययन करने वालों का कहना है कि जब लोग फोन का प्रयोग करते हैं और फोन को जब अपनी जेब में डालते हैं तो इस तरह करते-करते हमें लगने लग जाता है कि यह हमारे शरीर का ही है। इसी करके ही कई लोग इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static