हाई एंड फीचर्स के साथ भारत में लांच हुआ OnePlus 3
6/15/2016 10:41:33 AM

जालंधरः चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 3 को भारत में लांच कर दिया है। भारतीय बाजार में 27,999 रुपए में लांच हुए इस स्मार्टफोन की बिक्री के लिए कंपनी ने ईकॉमर्स दिग्गज अमेजन के साथ करार किया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो उपभोक्ता को बिना इनवाइट के मिलेगा। भारत में OnePlus 3 का सीधा मुकाबला xiaomi के mi5 से होगी जिसकी कीमत 24,999 रुपए है।
OnePlus 3 के हाई एंड फीचर्सः-
कंपनी के मुताबिक यह फोन ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। वहीं कुछ समय बाद इसका सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
यह फोन 6GB के एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता । एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलने वाला यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।यह यूएसबी 2.0 टाइप सी पोर्ट के साथ आता है और इसमें 3.5 एमएम वाला ऑडियो जैक भी मौजूद है।
OnePlus 3 में 16 MP का रियर कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स 298 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस और पीडीएएफ से लैस है। फ्रंट कैमरे में सोनी आईएमएक्स179 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट कैमरे से भी यूज़र 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इस फोन में 3000 MAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ मिलने वाले डैश चार्जर से यूज़र मात्र 30 मिनट के चार्ज़ में 60 फीसदी तक बैटरी पावर पा सकते हैं।