निंटेंडो के इस गेमिंग कंसोल के साथ मिलेंगी 30 फ्री Games

7/16/2016 12:28:20 PM

जालंधर : निंटेंडो ने हाल ही एक नए मिनिएचर एन.ई.एस. कंसोल की घोषणा की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक निंटेंडो ने यह स्पष्ट किया गया है कि यह कंसोल इंटरनेट पर काम नहीं करेगा और इसमें 30 प्री-लोडिड एन.ई.एस. क्लासिक गेम्स के इलावा अन्य कोई गेम नहीं प्ले होगी। इस छोटे से कंसोल को 11 नवंबर को रिलीज किया जाएगा जिसकी कीमत 59.99 डाॅलर (लगभग 4,000 रुपए) होगी। इसको एच.डी.एम.आई. द्वारा टी.वी. के साथ कुनैकट कर इस्तेमाल किया जा सकता है।

निंटेंडो के प्रतिनिधि कोटाकू का कहना है कि यह कंसोल एक अलग डिवाइस के तौर पर काम करता है जिसको इंटरनेट या किसी एकस्ट्रनल डिवाइस के साथ कनैक्ट नहीं किया जा सकता। इसमें शामिल 30 गेम्स बेहद टाप क्वालिटी और लांग लास्टिंग गेम प्ले एक्सपीरिएंस के लिए चुनीं गई हैं। इस कंसोल को एक Wii रिमोट कंट्रोलर के साथ कनैक्ट करने पर एन.ई.एस. क्लासिक कंट्रोलर को वर्चुअल कंसोल एन.ई.एस. गेमज़ के तौर पर Wii यू या Wii व्यवस्था पर इस्तेमाल करा जा सकेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static