नई Wifi टैक्नोलाॅजी से दो गुना हो जाएगी इंटरनैट स्पीड

4/16/2016 12:33:26 PM

जालंधर : वैज्ञानिकों ने नई टैक्नोलाॅजी को विकसित किया है जिससे एक ऐंटेना वाला वाई-फाई भी डबल इंटरनैट स्पीड देगा और यह टैक्नोलाॅजी छोटी भी है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड अप्लाइड साइंस के शोधकर्त्ताओं ने नॉन-रेसिप्रोकल सर्कुलेटर और फुल-ड्यूप्लेक्स रेडियो को नैनोस्केल सिलिकाॅन चिप पर जोड़ा है, हालांकि इस टैक्नोलाॅजी से स्मार्टफोन और टैबलेट्स जैसे डिवाइसिस में थोड़ी दिक्कत होती है।

कोलंबिया हाई-स्पीड ऐंड Mm-वेव लैब (CoSMIC Lab) के डायरेक्टर कृष्णास्वामी ने कहा कि इससे टेलिकम्यूनिकेशन की फील्ड में क्रांति आ सकती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी ऐसा सर्कुलेटर बनाया लेकिन इस बार हमें पहले के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिली है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static