न्यू जनरेशन यामाहा YZF-R15 V3.0 में मिलेंगे नए फीचर
7/13/2016 1:52:21 PM

जालंधर - यामाहा के YZF-R15 मॉडल ने भारत में अपना काफी नाम बना लिया है, इसकी स्पोर्टी लुक यामाहा के R1 से मिलती जुलती है जिस वजह से नई जनरेशन इसे खरीदना बेहद पसंद करती है।
हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक यामाहा अब न्यू जनरेशन YZF-R15 V3.0 मॉडल लांच करने की तैयारी कर रही है फिलहाल इस बाइक का सक्रिय रूप से परीक्षण किया जा रहा है, जिसके दौरान इसकी तस्वीर सामने आई है। कंपनी इसे नई कलर स्कीम और रिफाइंड इंजन के साथ साल 2017 में लांच करेगी।
बाइक में किए गए बदलाव -
नए बॉडी पेनल्स के साथ बाइक में ब्लू बैकलिट्स डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। नई तकनीक को एेड करते हुए बाइक में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और नई LED हैडलैम्प्स दी जाएंगी।
इंजन -
इस बाइक में इम्प्रूवड149 cc सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा जो 8,500 rpm पर 16.7 bhp की पीक पावर और 7,500 rpm पर 15 Nm का टार्क जनरेट करेगा। यह बाइक 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होगी।