बैन हुई पेट्रोल और डीजल से चलने वाली सभी कारें!

4/19/2016 5:04:06 PM

जालंधरः नीदरलैंड्स अपनी खुली सोच और वातावरण एवं बाइसाइकल्स के प्रति प्यार के लिए पूरी दुनिया में मश्हूर है। इस देश ने 2014 में पूरी तरह सोलर एनर्जी पर आधारित दुनिया का पहला रोड बनाया था और पूरी दुनिया में वाह-वाही बटोरी थी। अब यह देश एक ऐसा प्रयोग करने की योजना बना रहा है जिससे परिवहन क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल की निर्भरता से पूरी तरह निजात मिल जाएगी।
 
यहां की लेबर पार्टी ने 2025 से सभी पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पेश किया है। इसका मतलब सड़कों पर सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही नजर आएंगी। इस प्रस्ताव के अनुसार वहां के लोग अपनी कारों को ''ग्रीन कारों'' से एक्सचेंज कर सकेंगे।
 
पर्यावरणविदों और कई बड़े एक्सपर्ट्स ने इस प्रस्ताव की तारीफ की है वहीं कुछ इसे पूरी तरह से लागू करने के पक्ष में नहीं हैं। इस प्रस्ताव से यहां के ज्यादातर कार निर्माता भी नाखुश हैं। इसके बावजूद वहां के लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रस्ताव को होलैंड पार्लियामेंट में मंजूरी मिल सकती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static