माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज 10 डिवाइसिस के लिए नई अपडेट

5/10/2016 2:55:43 PM

जालंधरः- माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 डिवाइसिस के लिए स्वे एप्प को अपडेट किया है। इस नई अपडेट में यूजर्स टच स्क्रीन को ज़ूम इन्न कर सकते हैं और टच इनेबल डिवाइसिस पर फोटो के ग्रुप द्वारा नैवीगेट कर सकते हैं। यह अब विंडोज जम्प लिस्ट को भी स्पोर्ट करेगी और आप अपनी फेवरिट्स को पिन भी कर सकते हो जिस के साथ वह हमेशा आपकी जम्प लिस्ट में शो होती रहेगी। 

यह स्वे एप्प अब 14 दूसरे भाषायों को भी स्पोर्ट करेगी जिन को आप स्पोर्टड लैंगुएज के नीचे देख सकते हो। इसके साथ ही यह अब लाईविंग ईमेज़स को भी स्पोर्ट करेगी। स्वे के किसी भी व्यू में आप नेविगेशन के किसी भी स्टाइल की चयन कर सकते हो। माइक्रोसॉफ्ट अकाउँट का प्रयोग के साथ आप आसानी के साथ डाक्यूमैंट्स को ढूँढ सकते हो और ड्रैग या ड्राप कर अपने स्वे में रख सकते हो। इतना ही नहीं इस में मल्टीपल फोटो को आप फास्ट प्रोसेसिंग के साथ देख सकते हो।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static