माइक्रोसॉफ्ट भारत में लांच नहीं करेगी नए स्मार्टफोन!

6/7/2016 10:37:13 AM

जालंधर: माइक्रोसॉफ्ट को लगातार बिजनेस में झटके लग रहे हैं जिस में पिछले हफ्ते ही इस सॉफ्टवेयर जायंट की तरफ से फिनलैंड में 1,850 लोगों को नौकरी से हटाया गया। नोकिया के साथ अपना कांट्रेक्ट ख़त्म करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने एक मेल के द्वारा ओ.ई.एम. (ओरिजनल इक्यूपमैंट मैन्युफैक्चरर) पार्टनर्स को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की है कि उनकी तरफ से अपने पार्टनर्स का साथ न अभी छोड़ा है और न ही भविष्य में छोड़ा जाएगा।

विंडोज फोन अभी रिसक पर नहीं हैं और इस को पर्सनल कम्प्यूटिंग का हिस्सा बना कर ही हम नए फोन और प्राडक्ट बनाएंगे और लूमिया डिवाइसिस की सीरीज को आगे बढ़ाते हुए HP, Acer, Alcatel, VAIO और Trinity के साथ मिलकर ओर स्मार्टफोन तैयार करेंगे। इस से पहले कैमरा को मुख्य रख कर ही लूमिया डिवासिस को तैयार किया जाता था परन्तु इस बार कंपनी बिजनस यूज को मुख्य रखते हुए नई डिवाइसिस तैयार करेगी। परन्तु इस बार माइक्रोसॉफ्ट भारत की तरफ नहीं बल्कि पश्चिमी मार्केट पर पूरा ध्यान देना चाहती है जिस कारण लग रहा है कि शायद माइक्रोसॉफ्ट भारत में नए स्मार्टफोन लांच न करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static