पैरिस आॅटो शो में मर्सिडीज पेश करेगी बिजली से चलने वाली SUV

6/11/2016 4:44:35 PM

जालंधर : इस बार पैरिस आॅटो शो बेहद खास होने वाला है क्योंकि इलैक्ट्रिक कार बाजार में मर्सिडीज बेंज भी अपनी बेहद खास कार लेकर आने वाली है। अक्तूबर 1 से 16 तक होने वाले इस इवैंट में मर्सिडीज बेंज अपनी पहली आॅल इलैक्ट्रिक माॅडल को पेश करने वाली है। इस बात की जानकारी आॅटोकार की रिपोर्ट में सामने आई है।

मर्सिडीज की ए क्लास और बी क्लास पहले से ही इलैक्ट्रिक वर्जन के साथ आती हैं जिसे टैस्ला के साथ मिल कर डिवैल्प किया गया है। इलैक्ट्रैक की रिपोर्ट के मुताबिक पैरिस आॅटो शो में पेश की जाने वाली कार एक एसयूवी होगी जिसकी बिक्री 2018 और 2019 में शुरू होगी।

रिपोर्ट की मानें तो मर्सिडीज वर्ष 2020 तक 4 आॅल इलैक्ट्रिक कारों को लांच करेगी। मर्सिडीज की इलैक्ट्रिक एसयूवी की सीधी टक्कर टैस्ला की माॅडल एक्स, आॅडी क्वाट्रो और इलैक्ट्रिक जैगुआर से होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static