फिटनैस ट्रैकर इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान
7/19/2016 11:39:30 AM
बहुत से फिटनैस ट्रैकर लीक कर सकते हैं आपका निजी डाटा
जालंधर : स्मार्टफोन, स्मार्टवाच के साथ-साथ फिटनेट ट्रैकर में भी सिक्योरिटी खामी देखने को मिली है जिससे हैकर यूजर के डाटा का असैस पा सकते हैं। इस बात की जानकारी एक नई स्टडी में सामने आई है।
ए.वी. टैस्ट फर्म ने 7 एंड्राॅयड पर चलने वाली फिटनैस ट्रैकर के बारे में स्टडी की है और बहुत से डिवाइसिस में सिक्योरिटी कनैक्शन और टैम्पर में खामी पाई है। शोधकर्त्ताओं ने कहा कि एप्पल वाच जो अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से अलग है, कुछ सैद्धांतिक कमजोरियों के बावजूद भी उच्च सुरक्षा रेटिंग प्रदान करती है।
सात एंड्राॅयड डिवाइस में सुरक्षा के स्तर पर अलग से पता चला जिसमें हैकर यूजर के डाटा का असैस भी पा सकते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा जोखिम Runtastic, Striiv और Xiaomi द्वारा बनाए गए फिटनेस ट्रैकर डिवाइस में देखा गया। इनमें 10 में से 8 सुरक्षा खामियां पाई गई। दूसरी तरफ सबसे कम सिक्योरिटी रिस्क वाले डिवाइस पेबल टाइम, माइक्रोसाॅफअट बैंड और बैसिक पीक है जिनमें सिर्फ 2 और 3 खामियां ही देखी गई है।

