महिंद्रा ने लांच किया XUV 500 का नया वैरिएंट

6/16/2016 10:54:39 AM

जालंधर : महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी XUV 500 का नया वैरिएंट लांच किया है। महिद्रा ने दिल्ली-एनसीआर के लिए XUV 500 का 1.99 लीटर 6 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला डीजल वर्जन पेश किया है। कम्पनी ने दिल्ली-एनसीआर में डीजल कारों के बैन के बाद 2 हजार सीसी वाली एसयूवी को लांच किया है।

आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली नई XUV 500 W6 AT, W8 AT और W10 AT में उपलब्ध होगी जिसकी कीमत 14.51 लाख, 15.94 लाख और 17.31 लाख रुपए रखी गई है।

मैनुअल ट्रांसमिशन की तरह आॅटोमैटिक वैरिएंट भी 140 बीएचपी की ताकत और 320 एनएम का टार्क पैदा करेगा। हालांकि आॅटोमैटिक वैरिएंट में माइक्रो-हाईब्रिड स्टार्ट/स्टाॅप फंक्शन नहीं है। एक्सयूवी 500 का W6 AT वैरिएंट इलैक्ट्रानिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम के साथ आएगा जो मैनुअल वर्जन में उपलब्ध नहीं है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static